राजभाषा के संबंध में संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने और संघ के राजकीय उद्देश्यों के लिए हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जून 1975 में गृह मंत्रालय के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में राजभाषा विभाग की स्थापना की गई थी। एफ.एस.एस.ए.आई, उत्तर क्षेत्र कार्यालय में भी, हिन्दी विभाग नियमित रूप से हिन्दी में किए जाने वाले कार्यों को प्रोत्साहित करता है और नियमित रूप से हिन्दी कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। गृह मंत्रालय के राजभाषा प्रभाग द्वारा 'ख' क्षेत्र के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने की ओर एफ.एस.एस.ए.आई उत्तर क्षेत्र अग्रसर है । निर्धारित मानदंडों के तहत हिन्दी में मूल पत्राचार ईमेल सहित, हिन्दी में टिप्पणी, हिन्दी प्रशिक्षण, एवं हिन्दी के बोलचाल को कार्यालय में बढ़ावा देने जैसे प्रयासों पर बल दिया जा रहा है।